Monday, May 20th, 2024

इंडियन आर्मी में बीई व बीटेक ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी

अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, तो आप भारतीय सेना (Indian Army) ज्वाइन कर सकते हैं। बीई / बीटेक करने वाले युवाओं के लिए इंडियन आर्मी ने वैकेंसी (BE BTech vacancy) निकाली है। इस सरकारी नौकरी (Govt Jobs 2021) के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। वैकेंसी की डीटेल आगे पढ़ें...

सेना में ये भर्तियां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्ट (TGC) के जरिए की जाएंगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना द्वारा यह 133वां टीजीसी कोर्स (TGC-133) होगा, जिसकी शुरुआत जुलाई 2021 से कर दी जाएगी। इसके तहत सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA Dehradun) में 49 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर स्थायी कमीशन मिलेगा।

कैसे होगा सेलेक्शन (Indian Army TGC selection process)
सबसे पहले सेना द्वारा मांगी गईं योग्यताओं के आधार पर प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। फिर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू दो स्टेज में होगा। दोनों स्टेज क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांची जाएगी। मेडिकली फिट घोषित होने वाले युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।

वैकेंसी डीटेल (Indian Army Vacancy 2021)
सिविल / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी - 11 पद
मैकेनिकल - 03
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स - 04
कंप्यूटर साइंस इंजीनयिरिंग / एमएससी कंप्यूटर साइंस - 09

इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 03
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन - 02
टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - 01
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन - 01
सैटेलाइट कम्युनिकेशन - 01
एयरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / एवियॉनिक्स - 03
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 01
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग - 01
कुल पद - 40

कितनी मिलेगी सैलरी (Indian Army Salary)
इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को लेवल-10 के अनुसार, पे-स्केल 56,100 रुपये से लेकर 1.77 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे (15,500 रुपये प्रति माह), डीए, ट्रांसपोर्ट, यूनिफॉर्म समेत पद के अनुसार कई अन्य भत्तों के साथ बेहतरीन सैलरी मिलेगी।

योग्यताएं (Indian Army TGC Eligibility)
जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उससे संबंधित विषय में इंजीनयिरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1994 से लेकर 01 जुलाई 2001 के बीच हुआ हो।


एप्लीकेशन डीटेल (Indian Army TGC application)
आपको इंडियन आर्मी करियर की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉग-इन के रजिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट करने के बाद 'Apply Online' के लिंक पर क्लिक करके वहां दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई एप्लीकेशन फीस नहीं लगेगी। आवेदन का लिंक आगे दिया गया है।

आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। आप 26 मार्च 2021 दोपहर 3 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।

Source : Agency

आपकी राय

9 + 3 =

पाठको की राय